बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी जूनियर क्लर्क भर्ती 2025: नोटिफिकेशन, अप्लाई लिंक

Banaras Hindu University Junior Clerk Recruitment 2025: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) द्वारा 191 पदों पर जूनियर क्लर्क की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है. पद हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18/03/2025 से शुरू होकर दिनांक 17/04/2025 तक जारी रहेगा. यह एक ग्रेजुएट स्तर की वैकेंसी है, अर्थात जिनके पास सेकंड डिवीज़न की ग्रेजुएट डिग्री है एवं 6 महीने का कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट है तो वह अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. जूनियर क्लर्क पद हेतु न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा क्या होगी, आवेदन शुल्क कितना लगेगा, श्रेणीवार रिक्ति की जानकारी आदि के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी जूनियर क्लर्क भर्ती 2025
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी जूनियर क्लर्क भर्ती 2025

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथि

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 18/03/2025.
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 17/04/2025.
  • हार्ड कॉपी भेजने की अंतिम तिथि: 22/04/2025.

 

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी जूनियर क्लर्क भर्ती 2025 पूरा विवरण

भर्ती एजेंसी:- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
पद का नाम:- जूनियर क्लर्क (ग्रुप-सी)
पोस्ट कोड:- 50003
सेक्टर:- एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्टर
पदों की संख्या:- 191 (UR-80, EWS-20, SC-28, ST-13, OBC-50). इनमे से 8 पद PWD अभ्यर्थी के लिए अरक्षित है.
वेतनमान:- Pay Level-2: Rs.19900 (Rs.19,900 – 63,200)
शैक्षणिक योग्यता:-

स्नातक (सेकंड डिवीज़न) एवं प्रमाणित संसथान से  कम से कम 6 महीने की कंप्यूटर चलने की ट्रेनिंग जिसमे ऑफिस ऑटोमेशन, बुक कीपिंग एवं वर्ड प्रोसेसिंग शामिल है, अथवा स्नातक (सेकंड डिवीज़न) एवं AICTE मान्यताप्राप्त कंप्यूटर में डिप्लोमा.

स्किल टेस्ट: उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थी को कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट से  गुजरना होगा. हालाँकि यह टेस्ट केवल Qualifying Nature का होगा. कंप्यूटर टाइपिंग  टेस्ट उतीर्ण होने के लिए अभ्यर्थी की टाइपिंग स्पीड 30 wpm (अंग्रेजी में) तथा 25wpm (हिंदी में) होना अनिवार्य है.

आयु सीमा दिनांक 17/04/2025 को अभ्यर्थी की आयु: UR के लिए 18 से 30 वर्ष, SC/ST के लिए 18 से 35 वर्ष, OBC के लिए 18 से 33 वर्ष होना चाहिए.

 

बीएचयू जूनियर क्लर्क हेतु आवेदन कैसे करें?

क्लर्क पद हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाएँ, दिए गए निर्देश के अनुसार आवेदन फॉर्म भरें तथा भरा हुआ आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें. डाउनलोड किया हुआ आवेदन फॉर्म को अपने सभी जरुरी दस्ताबेजों के साथ निचे दिए गए पते पर भेज दें. आवेदन फॉर्म स्वीकार करने की अंतिम तिथि 22/04/2025 है.

आवेदन भेजने का पता:-

Office of the Registrar, Recruitment & Assessment Cell, Holkar House, BHU, Varanasi – 221005 (UP). 

 

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Scroll to Top