UP Yoga Trainer Vacancy 2025 Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में निकली योग प्रशिक्षक (महिला एवं पुरुष) की नई भर्ती

कार्यालय-जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर (पूर्ववर्ती आयुष हेल्थ वेलनेस सेन्टर) में योग प्रशिक्षक (महिला) एवं योग प्रशिक्षक (पुरुष) की बहाली हेतु प्रतिमाह सैलरी के आधार पर आवेदन आमंत्रित किया गया है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 05/06/2025 है. यह बहाली संविदा के आधार पर निकाली गयी है जिसकी अवधि एक वर्ष की होगी.

UP Yoga Trainer Vacancy 2025 Muzaffarnagar
UP Yoga Trainer (Male / Female) Job 2025

UP Yoga Trainer Vacancy 2025 Muzaffarnagar Overview

Organization कार्यालय-जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी मुजफ्फरनगर
Post Name योग प्रशिक्षक (महिला/पुरुष)
No. of Vacancies 04
Selection Process साक्षात्कार एवं दस्ताबेज सत्यापन
Job Location मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
Last Date 05/06/2025

UP Yoga Trainer Vacancy 2025 Notification

यूपी योग प्रशिक्षक (महिला / पुरुष) भर्ती 2025 का विज्ञापन जिले के अधिकारिक वेबसाइट muzaffarnagar.nic.in पर उपलब्ध करा दिया गया है. यह विज्ञापन दिनांक 01/05/2025 को पत्र संख्या 137/2024-25 के अंतर्गत जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश के आयुष्मान आरोग्य मंदिर (पूर्ववर्ती आयुष हेल्थ वेलनेस सेन्टर) में योग प्रशिक्षक (महिला एवं पुरुष) पद हेतु भर्ती निकाली गयी है. भर्ती की यह नोटिफिकेशन कार्यालय-जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा जारी किया गया है.

UP Yoga Trainer Post Vacancy & Salary Details

पद का नाम पदों की संख्या मानदेय
योग प्रशिक्षक ( पुरुष) 02 Rs.8,000 प्रतिमाह एक मुश्त सैलरी
योग प्रशिक्षक (महिला) 02 Rs.5,000 प्रतिमाह एक मुश्त सैलरी
कुल पद 04

UP Yoga Trainer (Male / Female) Eligibility Criteria

(1). किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से साढ़े पांच वर्षीय कोर्स बैचलर ऑफ़ नेचुरोपैथी एण्ड योगिक साइंस (B.N.Y.S) डिग्री धारक.

अथवा

(2). B.A (योग) तीन वर्षीय डिग्री धारक / बी.एस.सी (योग) तीन वर्षीय डिग्री धारक / M.Sc (योग) / M.A (योग) डिग्री धारक एवं 2 वर्ष का अनुभव.

अथवा

(3). PG Diploma धारक (न्यूनतम एक वर्षीय पाठ्यक्रम) एवं 2 वर्ष को अनुभव.

अथवा

(4). योग सर्टिफिकेशन बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा योग वेलनेस इंस्ट्रक्टर प्रमाणपत्र धारक तथा 1 वर्ष का अनुभव.

✅ हेल्थ वेलनेस सेन्टर में योग प्रशिक्षक पद हेतु स्थानीय निवासी को वरीयता दी जाएगी.

✅ कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र निर्धारित डिग्री / पी.जी. डिप्लोमा / प्रमाण पत्र के उतीर्ण / प्राप्त करने के उपरांत का ही मान्य होगा.

Age Limit for UP Yoga Trainer Vacancy 2025

आवेदन की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए.

Posting Location for UP Yoga Trainer

आयुष्मान आरोग्य मंदिर / राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय रोहना एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर / राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय घिस्सुखेड़ा.

How to Apply for UP Yoga Trainer 2025

आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन होगी. आवेदन फॉर्म केवल पंजीकृत / स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा. पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन फॉर्म दिनांक 05/06/2025 शाम 5 बजे तक निम्नलिखित पते पर पहुँच जाना चाहिए. आवेदन फॉर्म भेजने की पूरी प्रकिया निचे उपलब्ध है.

  • आवेदन फॉर्म में स्वहस्ताक्षरित नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो लगायें.
  • आवेदन पत्र के साथ 10×30 cm के दो लिफाफे संलग्न करें जिसपर 45 रुपये का डाक टिकट लगा हुआ हो एवं लिफाफे पर रजिस्टर्ड लिखा हुआ हो, एवं आवेदक का पूरा नाम, पूरा पता एवं पिनकोड अंकित हो.
  • आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र, पहचान पत्र की प्रमाणित प्रति सहित निम्नलिखित पते पर भेज दें…

आवेदन फॉर्म भेजने का पता:“कार्यालय जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी मुजफ्फरनगर, स्थित होम्योपैथिक कार्यालय जिला चिकित्सालय परिसर मुजफ्फरनगर”

👉 Download Notification & Form

👉 Official Website

Scroll to Top