UPSSSC Stenographer Vacancy 2024: यूपी में आई 661 पदों पर स्टेनोग्राफर की नई भर्ती

UPSSSC Stenographer Vacancy 2024 in Hindi: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC), लखनऊ द्वारा विज्ञापन संख्या 13-परीक्षा/2024 के अंतर्गत Stenographer के 661 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु Stenographer Main Examination 2024 का आयोजन किया जायेगा. सभी योग्यता अभ्यर्थी जो इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं निचे दिए गए लिंक के माध्यम से दिनांक 26/12/2024 से 25/01/2024 के बीच आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. UPSSSC Stenographer भर्ती से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे Eligibility, Age Limit, Salary आदि निचे उपलब्ध कराया जा रहा है.

UPSSSC Stenographer Vacancy 2024
UPSSSC Stenographer Recruitment 2024

UPSSSC Stenographer Vacancy 2024 Overview

Organization Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission
Post Name Stenographer
No. of Vacancies 661 Posts
Eligibility Intermediate + CCC
Salary Rs. 29,200 to 92,300 GP 2800/- Pay Level 5
Selection Process Written Test, Skill Test, DV, Medical Test
Job Location Uttar Pradesh
Last Date 25/01/2024

UPSSSC Stenographer Vacancy 2024 Notification Pdf Download

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आशुलिपिक मुख्य परीक्षा 2024 का Notification अधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर PDF Format में उपलब्ध करा दी गई है. अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर आकर Notification PDF में डाउनलोड कर सकते हैं. upsssc stenographer notification pdf in hindi Download करने का डायरेक्ट लिंक निचे दिए गए लिंक सेक्शन में भी उपलब्ध करा दिया जायेगा.

 

UPSSSC Stenographer Application Fee

सभी अभ्यर्थियों को केवल Processing Fee के रूप में Rs.25 का भुगतान करना होगा. Application Fee किसी भी अभ्यर्थी से नहीं लिया जायेगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जा सकेगा.

 

UPSSSC Stenographer Recruitment 2024: No. of Vacancies

Post Name: Stenographer

Exam Name: Stenographer Main Examination

Category No. of Vacancies
UR 321
SC 155
ST 14
OBC 125
EWS 46
Total 661

UPSSSC Stenographer Salary 2024

स्टेनोग्राफर की सैलरी: Rs.29,200 से 92,300 + ग्रेड पे Rs.2800/- पे-लेवल-5. सैलरी से सम्बंधित अधिक जानकारी पाने के लिए आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर देखें.

UPSSSC Stenographer Eligibility Criteria 2024

  • आवेदक माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश से इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा उतीर्ण होना चाहिए.
  • आवेदक को हिंदी आशुलेखन में 80 wpm की स्पीड तथा हिंदी टंकण 25 wpm की स्पीड होनी चाहिए.
  • आवेदक DOEACC Society द्वारा संचालित CCC पाठ्यक्रम जरुर उतीर्ण होने चाहिए, या
  • माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित कंप्यूटर पाठ्यक्रम या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कंप्यूटर पाठ्यक्रम उतीर्ण होना चाहिए.

अधिमानी अहर्ता:-

  1. प्रादेशिक सेना में कम से कम 2 वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, अथवा
  2. राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी’ प्रमाण पत्र हो.

UPSSSC Stenographer Age Limit 2024

01/07/2024 को आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. SC, ST, अन्य आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छुट दी जाएगी.

ध्यान दें: उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड के नियमित कार्मिकों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छुट दी जाएगी.

UPSSSC Stenographer Selection Process 2024

यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तथा मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. ध्यान रहे, लिखित परीक्षा हेतु योग्य अभ्यर्थी का Shortlisting UP PET 2022 के आधार पर किया जायेगा.

UPSSSC Stenographer Exam Pattern 2024

यदि आप भी स्टेनोग्राफर मुख्य परीक्षा 2024 में शामिल होने जा रहे हैं तो इस परीक्षा का पैटर्न आपके लिए जानना बेहद जरुरी है.

  • स्टेनोग्राफर की यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी.
  • इस परीक्षा में 80 प्रश्न होंगे, जिसके लिए कुल 40 अंक होंगे.
  • मुख्य परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होंगे, 0.25 अंक प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काटे जायेंगे.
  • परीक्षा की समय अवधि 1 घंटा का होगा.
विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक
हिंदी परिज्ञान और लेखन योग्यता 30 30
सामान्य बुद्धि परिक्षण 15 15
सामान्य जानकारी 20 20
कंप्यूटर एवं सुचना प्रौधोगिकी की अवधारणाओं एवं इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौधोगिकी विकास एवं नवाचार का ज्ञान 15 15
उत्तर प्रदेश राज्य से सम्बंधित सामान्य जानकारी 20 20

UPSSSC Stenographer Syllabus एवं Notification हिंदी में डाउनलोड करने के लिए निचे लिंक उपलब्ध करा दिया गया है.

Apply Online for Stenographer from 26/12/2024
UPSSSC Stenographer Notification & Syllabus PDF in Hindi
Candidate’s Login
Official Website of UPSSSC

 

Scroll to Top